"चंद्रमा / Moon"

"जिस प्रकार मन के बिना हम कोई भी कार्य नहीं कर सकते उसी तरह से चन्द्रमा के बिना ज्योतिष शास्त्र अधूरा है। चंद्र राशि के आधार पर ज्योतिषी किसी भी जातक के भविष्य फल कहते है। ज्योतिष में जिस प्रकार सूर्य राजा है उसी प्रकार चंद्रमा रानी है। चंद्रमा वस्तुतः हमारे मन और भावना का प्रतीक है। चन्द्रमा का अपना घर कर्क राशि है तथा वृष राशि में चन्द्रमा उच्च का होता है। चन्द्रमा का स्वभाव बहुत ही संवेदनशील है। इस ग्रह की प्रकृति ठंढी है। ज्योतिष में चन्द्रमा निम्न विषयो का कारक होता है मन,जल, गर्भाधान,शिशु अवस्था, व्यवहार, उत्तर पश्चिम दिशा, माता, दूध, और मानसिक शांति, विदेश यात्रा इत्यादि का कारक है।"