Jyotishgher.in Book Report

Best Home Remedy

प्राकृतिक घरेलू उपचार

Ancient Ayurvedic remedy with natural ingredients • Safe • Effective • Proven

Translate

Heart attack syndrome

Heart Disease Tips-

1. To avoid heart disease, eat a small amount of honey daily, it will benefit.

2. Harvesting empty stomach 2 buds everyday in the morning ends the heart-related disease.

3. Eating apples every day is a very beneficial recipe for the heart. Apple helps in growing cholesterol in our body.

4. People with heart disease should drink a glass of gourd gourd empty stomach daily. It will stay with you.
Heart Disease Tips- 1. To avoid heart disease, eat a small amount of honey daily, it will benefit. 2. Harvesting empty stomach 2 buds everyday in the morning ends the heart-related disease. 3. Eating apples every day is a very beneficial recipe for the heart. Apple helps in growing cholesterol in our body. 4. People with heart disease should drink a glass of gourd gourd empty stomach daily. It will stay with you.

Best Home Remedy in Hindi


ह्रदय रोग का रामबाण ईलाज
ह्रदय रोग का रामबाण ईलाज दिल का दौरा जैसे रोगों का फैलाव बड़ी तेजी के साथ हो रहा है खास तौर से भारत जैसे विकासशील देशो में यह बीमारी हर साल लाखो लोगो की जान ले लेती है क्योंकि ज्यादतर विकासशील देशो में या तो उन्नत मेडिकल सुविधाए उपलब्ध ही नहीं है| और अगर है भी तो महंगी होने के कारण आबादी के एक बड़े हिस्से ही पहुँच से बाहर है| लोगो में जागरूकता का आभाव और भाग-दौड़ भरी जिन्दगी में सेहत का ख्याल न रख पाने की मुश्किलें इसको और तेजी से बढाती जा रही है| 1.हृदय रोग होने पर हृदय को रक्त पहुंचाने वाली धमनिया संकरी और सख्त हो जाती है। जिससे रक्त शरीर के अंगो में सही मात्रा में पंप नहीं हो पता है| 2.रक्त में जब वसा (Cholesterol) की मात्रा अधिक हो जाती है तो अतिरिक्त कोलेस्ट्रोल हृदय की धमनियों की भीतरी दीवारों पर एकत्रित होने लगता है और धमनियों के भीतर निरंतर ‘वसा’ की परत जमने से धीरे-धीरे धमनियों संकरी और कड़ी हो जाती है जिससे रक्त प्रवाह का मार्ग (Blood Circulation) अवरुद्ध हो जाता है। 3.हृदय रोग की शुरुवात में आराम की अवस्था में रोगी का किसी प्रकार काम चलता रहता है और उसे ज्यादा कुछ अहसास नहीं होता है| पर भारी काम करने पर परेशानी होने लगती हैं| ह्रदय रोग दूर करने के नुस्खे- 1.ह्रदय रोग से बचने के लिए प्रतिदिन एक चमच्च शहद जरूर खाएं इससे लाभ मिलेगा। 2.रोज सुबह खाली पेट 2 कलियां लहसुन खाने से ह्रदय संबंदी रोग जड़ से ख़तम हो जाता है। 3.हर रोज सेब का सेवन करना हृदय का बहुत की लाभदायिक नुस्खा है। सेब हमारे शरीर में बढ़ते हुए कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण करने में सहायता करते है। 4.ह्रदय रोग वाले लोगों को रोजाना एक गिलास लौकी का रस खाली पेट पीना चाहिए। इससे रहत मिलेगी। 5.अनार के रस को रोज़ पीने से दिल की बीमारियों से निजात मिलती है. अनार के सूखे हुए पत्तों का चूर्ण बनाकर ताजे पानी के साथ सेवन करना चाहिए, इस प्रयोग से धमनियों में जमा मल सुरक्षित रूप से शरीर से निकल जाता है। 6.त्रिफला का सेवन शहद के साथ प्रातः काल उठकर करने से रक्त में मौजूद आम से निवृत्ति प्राप्त होती है और हृदय को पोषण भी मिलता है।
962 people viewing this remedy now