Home remedies for hair fall
Aloe vera is a very healthy plant and its location in Ayurveda is considered very high. This aloe vera is also beneficial for hair, which is a gel in the aloe vera leaf, it provides great benefit to the hair. Apart from this, you can also use aloe vera powder, making a paste of this powder and applying it in the hair becomes very strong.
Best Home Remedy in Hindi
झड़ते बालों के लिए घरेलु नुस्खे
झड़ते बालों के लिए घरेलु नुस्खे
एक उम्र के बाद बालों का गिरना आम बात है लेकिन यदि समय से पहले बाल गिरने लगे तो इसका अर्थ है आपको बालों संबंधित कोई समस्या है। बाल झड़ने के प्रमुख कारणों में थकान, त्वचा का रूखापन, भूख की कमी, कब्ज रहना, शरीर में सुन्नता शुक्राणुओं की कमी, बार-बार संक्रमण होना आदि भी हैं। इन कारणों से ही बालों के गिरने के प्रकार तय किए जाते हैं।
1.एलोवेरा एक बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक पौधा होता है और आयुर्वेद में इसका स्थान काफी ऊँचा माना जाता है। बालों के लिए भी यह एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है, एलोवेरा के पत्तो में जो जैल होता है वह बालों को काफी फायदा पहुंचाता है। इसके अलावा भी आप एलोवेरा के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है, इस पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से बाल बहुत ही मजबूत हो जाते है।
2.बालों को सेहतमंद व मजबूत रखने के लिए आप नारियल का भी उपयोग कर सकते है। नारियल का तेल बहुत ही फायदेमंद होता है। आप अपने बालों के बचाव के लिए नारियल तेल को इस्तेमाल कर सकते है। लगातार नारियल तेल का उपयोग हमारे बालों को मुलायम, चमकीला व सेहतमंद बना देता है।
3.आंवला हमारे शरीर में Vitamin C की कमी को पूरा करता है। यह आंवला हमारे बालों को भी चमकदार और मजबूत बनाता है तथा बालों को काले रखने में बहुत मदद करता है। आप आंवले का तेल बालों के लिए इस्तेमाल कर सकते है और आंवले को खाया भी जा सकता है। आंवले का लगातार प्रयोग आपके बालों में बहुत ही स्वास्थ्य बदलाव कर देगा जिससे आपके बाल कमजोर नहीं होंगे और बाल को एक नयी चमक भी मिलेगी।
4.अपने बालों में खट्टे दही का प्रयोग करे, कुछ समय बाद पानी से बाल धो लें. इससे आपके बाल मुलायम हो जायेंगे। अपने बालों को मुलायम और कोमल बनाने के लिए नारियल के तेल में कपूर व नींबू का रस मिला कर बालों की जड़ों में लगाये।
5.अपने बालों में चमक पैदा करने के लिए जैतून या सरसों के तेल में नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाइए और फिर 4 घन्टे बाद उन्हें पानी से धो ले, आपके बाल इसके बाद काफी चमकदार बन जायेंगे। बालों में कैमिकल वाले प्रोडक्ट का प्रयोग न करे।
765 people viewing this remedy now