SHRI RAM SHALAKA

रामशलाका प्रश्नावली तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में आई है. तुलसीदास कहते हैं कि यदि किसी प्रश्न को लेकर अनिर्णय की स्थिति है तो उसपर प्रभु से संकेत मांगें. आप कोई काम करना चाह रहे हैं लेकिन तय नहीं कर पा रहे कि क्या किया जाए, किया जाए भी या नहीं किया जाए, तो अपने मन की दुविधा भगवान श्रीराम को सौंप दें. तुलसी कहते हैं श्रीराम का मन से स्मरण करते हुए उनसे राह सुझाने की प्रार्थना करनी चाहिए. रामशलाका प्रश्नावली प्रभु के संकेत दर्शाती है. मन में प्रश्न सोच लें. फिर आंखें मूंदकर श्रद्धा से श्रीराम का नाम लेकर अपनी अंगुली (कंप्यूटर पर माउस/cursor) शलाका के किसी एक खाने पर रख दें. उससे एक चौपाई बन जाएगी. उस चौपाई में ही आपके प्रश्न का उत्तर छिपा है. राम शलाका की हर चौपाई में एक संकेत छुपा है.

Strotam

YOUR ANSWER FROM RAMSHALAKA

GET ANSWER TO YOUR QUESTION FROM SHRI RAM SHALAKA | Ramacharitamanas Prashna / Ramashalaka Prashna, रामचरितमानस प्रश्न, प्रश्नावली, श्रीराम शलाका, प्रश्न, प्रश्नावली

Offer a prayer to Lord Ram, ask your single question and click on any one of the numbers on the squares and the answer to your question will appear.
मन में प्रश्न सोच लें. फिर आंखें मूंदकर श्रद्धा से श्रीराम का नाम लेकर अपनी अंगुली (कंप्यूटर पर माउस/cursor) शलाका के किसी एक खाने पर रख दें.